Rajasthan ke Abhushan इस शान को और भी खास बनाते हैं। राजस्थानी गहने सिर्फ सोने–चांदी से बने आभूषण नहीं होते, बल्कि ये राज्य की समृद्ध संस्कृति, कला और इतिहास को दर्शाते हैं।
अगर आप Rajasthan GK, Culture या Competitive Exams (जैसे Rajasthan Police, Patwari, RAS, REET, Rajasthan CET आदि) की तैयारी कर रहे हैं, तो Rajasthan ke Abhushan से जुड़ा ज्ञान बेहद उपयोगी साबित होता है।
इस Rajasthan ke Abhushan Quiz के जरिए आप जानेंगे कीराजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में पहने जाने वाले आभूषणों के नाम, उनका सांस्कृतिक महत्व और किस गहने को कौन पहनता है।
Rajasthan ke abhushan Quiz
Q.1‘नेवरी’ आभूषण कहाँ पहना जाता है ?
(A) गले में
(B) पैर में
(C) कान में
(D) नाक में
Answer= (B) पैर में
Q.2 निम्नलिखित में से कौनसे आभूषण पुरूष धारण करता है?
(A) मुर्किया
(B) कड़ा
(C) चैन
(D) उपर्युक्त सभी
Answer= (D) उपर्युक्त सभी
Q.3 ‘मादलिया’ पहना जाता है?
(A) कलाई पर
(B) ललाट पर
(C) गले पर
(D) भुजाओं पर
Answer= (C) गले पर
Q.4 ‘हिरणामैन’ नामक आभूषण कहाँ पहना जाता है ?
(A) नाक में
(B) पैर में
(C) गले में
(D) हाथ में
Answer= (D) हाथ में
Q.5 ‘मेखला’ आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(A) हाथ में
(B) कमर में
(C) दांत में
(D) पैर में
Answer= (B) कमर में
Q.6 ‘चिक’ आभूषण कहाँ पहना जाता है ?
(A) नाक में
(B) कान में
(C) दांत में
(D) गले में
Answer= (C) दांत में
Q.7 तगड़ी पहनी जाती है?
(A) कमर में
(B) हाथ में
(C) गले में
(D) पैर में
Answer= (A) कमर में
Q.8 ‘तेधड’ आभूषण पहना जाता है ?
(A) स्त्रियों के सिर पर
(B) स्त्रियों के कानों में
(C) स्त्रियों के हाथों में
(D) स्त्रियों के पैरों में
Answer= (D) स्त्रियों के पैरों में
Q.9 बुलाक आभूषण स्त्रियाँ शरीर के किस भाग मै धारण करती हैं?
(A) नाक
(B) कान
(C) गर्दन
(D) कमर
Answer= (A) नाक
Q.10 पीपलपन्ना आभूषण है ?
(A) स्त्रियों के गले का
(B) स्त्रियों के कान का
(C) स्त्रियों के सिर का
(D) स्त्रियों के कमर का
Answer= (B) स्त्रियों के कान का
Q.11 स्त्रियाँ बोरला आभूषण शरीर के किस भाग पर पहनती है?
(A) हाथ
(B) गर्दन
(C) सिर
(D) कान
Answer= (C) सिर
Q.12 निम्न में से कौन सा आभूषण गले में पहना नहीं जाता?
(A) तुलसी
(B) तिमनिया
(C) सरी
(D) चंपाकली
Answer= (C) सरी
Q.13 राजस्थान में चूनी और बारी शरीर के किस अंग पर पहने जाते हैं?
(A) कान
(B) नाक
(C) पाँव
(D) सिर
Answer= (B) नाक
Q.14 फौलरी, बंगड़ी, बोरला, बजंटी, बाजूबंद आदि है?
(A) स्त्रियों के आभूषण
(B) लोकगीत
(C) विभिन्न आदिवासी जातियों के वस्त्र
(D) स्थानीय लोक नृत्य
Answer= (A) स्त्रियों के आभूषण
Q.15 पीपलपान/पीपलपत्र/पीपलपत्ता आभूषण पहना जाता है?
(A) गले में
(B) नाक में
(C) पैर में
(D) कान में
Answer= (D) कान में
Q.16 गले में बाँधी जाने वाली देवी-देवताओं की प्रतिमा को कहते है?
(A) नावा
(B) चौकी
(C) इनमे से कोई नहीं
(D) A व B दोनों सहीं
Answer= (D) A व B दोनों सहीं
Q.17 राजस्थानी सुहागिन स्त्रियाँ अपने सुहाग चिह्न के रूप में सिर पर पहनती है?