Rajasthan GK के अन्तर्गत संत–सम्प्रदाय से जुड़े प्रश्न Rajasthan State Exams जैसे RPSC, Patwari, Gram Sevak, Police, RAS, REET, Railway व अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
इसलिए यह आर्टिकल न केवल आपके Religious Knowledge को बढ़ाएगा, बल्कि exam preparation में भी helpful साबित होगा।
Rajasthan में Sant parampara की शुरुआत प्राचीन काल से होती है – Kabir Panth, Dadupanth, Nath Panth, Ram Snehi Sampraday, Ramanandi, Bishnoi और कई अन्य संप्रदायों ने समाज सुधार, शिक्षा, नशा मुक्ति, और समानता पर जोर दिया।
तो चलिए जानते Rajasthan Ke Sant Sampraday Quiz मे कि आप कितना जानते हैं ? अपने के Rajasthan Ke Sant Sampraday के बारे में ।
Rajasthan Ke Sant Sampraday Quiz | Pyq
Q.1 वाद-विवाद शैली में लिखे गए ग्रंथ ‘चौपड़ा’ सम्बन्धित हैं?
(A) निष्कलंक सम्प्रदाय से
(B) निम्बार्क सम्प्रदाय से
(C) लालदासी सम्प्रदाय से
(D) रामस्नेही सम्प्रदाय से
Answer= (A) निष्कलंक सम्प्रदाय सेQ.2 जीवन भर दूल्हे के वेश में रहते हुए दादू के उपदेशों का बखान करने वाले संत कौन थे?
(A) रामपाल दास जी
(B) माधोदास जी
(C) सुन्दर दास जी
(D) रज्जब जी
Answer= (D) रज्जब जीQ.3 निम्न में से सगुण भक्ति का प्रचारक संत था?
(A) नानक
(B) कबीर
(C) दादू
(D) निम्बार्क
Answer= (D) निम्बार्कQ.4 ‘अलखिया सम्प्रदाय’ की स्थापना किसने की?
(A) चरण दास
(B) संत दास जी
(C) लाल गिरी
(D) भोला नाथ
Answer= (C) लाल गिरीQ.5 ‘आचिंत्य भेदाभेदवाद’ का सम्बंध किस सम्प्रदाय से है ?
(A) परनामी सम्प्रदाय
(B) लालदासी सम्प्रदाय
(C) चैतन्य सम्प्रदाय
(D) निम्बार्क सम्प्रदाय
Answer= (C) चैतन्य सम्प्रदायQ.6 “कुलजम स्वरूप” किस सम्प्रदाय के उपदेशों का संग्रह है?
(A) लालदास
(B) चरणदास
(C) जसनाथ जी
(D) परनामी सम्प्रदाय
Answer= (D) परनामी सम्प्रदायQ.7 चरणदासी सम्प्रदाय की प्रधान पीठ कहाँ है ?
(A) बीकानेर
(B) सीकर
(C) दिल्ली
(D) अलवर
Answer= (C) दिल्लीQ.8 दादूपंथ में सत्संग स्थल कहलाता है ?
(A) चौपड़ा
(B) रामद्वारा
(C) मुक्ति धाम
(D) अलख दरीबा
Answer= (D) अलख दरीबाQ.9 खालसा, खाकी, नागा राजस्थान के किस संप्रदाय के भाग हैं?
(A) चरणदासी संपद्राय
(B) दादू सम्प्रदाय
(C) रामस्नेही संप्रदाय
(D) लालदासी संप्रदाय
Answer= (B) दादू सम्प्रदायQ.10 निम्नलिखित में से कौनसा वैष्णव संप्रदाय नहीं है?
(A) लालदासी
(B) निष्कलंक
(C) वल्लभ
(D) निम्बार्क
Answer= (A) लालदासीQ.11 संत लालदास …… के लिए अच्छी तरह से जाने जाते है?
(A) सरल जीवन
(B) समाज सुधार
(C) साम्प्रदायिक सद्भाव
(D) मूर्तिपूजा
Answer= (C) साम्प्रदायिक सद्भावQ.12 हरनावा गांव किस संत से जुड़ा महत्वपूर्ण स्थल है?
(A) सुंदरदास
(B) लालगिरी
(C) रानाबाई
(D) मीरा
Answer= (C) रानाबाईQ.13 राजस्थान की दूसरी मीरा संत रानाबाई का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) कुडकी
(B) हरनावा
(C) साबला
(D) कापडोद
Answer= (B) हरनावाQ.14 ‘संत भूरी बाई अलख’ का कार्यक्षेत्र था?
(A) गोड़वाड़
(B) वागड़
(C) मेवाड़
(D) मारवाड़
Answer= (C) मेवाड़Q.15 किस संत ने वेणेश्वर की स्थापना सोम-माही-जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम पर नवाटापरा में कराई थी?
(A) संत रज्जब जी
(B) संत रैदास जी
(C) संत धन्ना जी
(D) संत मावजी
Answer= (D) संत मावजीQ.16 निम्बार्क सम्प्रदाय को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) सनकादिक सम्प्रदाय
(B) परशुराम जी सम्प्रदाय
(C) द्वैतमत
(D) उपरोक्त सभी
Answer= (D) उपरोक्त सभीQ.17 राजस्थान का ग्रामीण ‘विश्नोई सम्प्रदाय’ किस लोक देवता के अनुयायी है?
(A) मेहा जी
(B) हडबूजी
(C) जांभोजी
(D) पाबूजी
Answer= (C) जांभोजीQ.18 दिल्ली सल्तनत के शासक सिकन्दर लोदी ने किस सन्त को बीकानेर के कतियासर गाँव के पास जमीन दान दी थी?
(A) दादू दयाल
(B) जाम्भोजी
(C) जसनाथ जी
(D) पाबूजी
Answer= (C) जसनाथ जीQ.19 जोधपुर जिले के किस स्थान पर नाथ सम्प्रदाय की प्रमुख गद्दी स्थित है?
(A) पुष्कर
(B) सिरे मन्दिर
(C) महामन्दिर
(D) अजमेर
Answer= (C) महामन्दिरQ.20 जहाँ दादू ने अपना अंतिम समय बिताया था, उस स्थान का नाम है?
(A) जयपुर
(B) शाहपुरा
(C) साँभर
(D) नरैना
Answer= (D) नरैना