राज्य में प्राप्त एक मध्यकालीन प्रशस्ति के संबंध में निम्न कथनों पर गौर कीजिए

राज्य में प्राप्त एक मध्यकालीन प्रशस्ति के संबंध में निम्न कथनों पर गौर कीजिए

I यह 17वीं शताब्दी में महाराजा राजसिंह द्वारा स्थापित कराई गई।

II. इसमें राजसमंद झील का निर्माण अकाल राहत कार्यों के तहत किए जाने का उल्लेख है।

III. यह भारत का सबसे बड़ा शिलालेख है। उक्त प्रशस्ति कौनसी है?

(1) राज प्रशस्ति

(2) सामोली का शिलालेख

(3) नाथ प्रशस्ति

(4) चीखा का लेख

Show Answer
(1) राज प्रशस्ति

Leave a Comment