निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?
(1) ओल्यूँ किसी की याद में गाए जाने वाले गीत हैं
(2) काजलियो एक श्रृंगारिक गीत है जो विशेषकर होली के अवसर पर चंग पर गाया-बजाया जाता है।
(3) पपैयो दाम्पत्य प्रेम के आदर्श का परिचायक गीत है।
(4) वर को जादू-टोने से बचाए जाने हेतु गाए जाने वाले गीत कांगसियो कहलाते हैं।